सैनिकों के कल्याणार्थ हेतु सुपौल में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष चौहान!

सुपौल:- जिला मुख्यालय स्थित नव निर्मित नगर भवन सुपौल में शनिवार की शाम जिला प्रशासन सुपौल द्वारा एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के उर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव एवं निर्मली के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव , विधायक रामविलास कामत , डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक को जिला प्रशासन सुपौल द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आर0एस0 एम0पब्लिक स्कूल सुपौल की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया। वही स्थानीय कलाकारों एवं दूरदर्शन पटना से आए कलाकारों द्वारा सैनिकों के याद में एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को भावुक कर दिया।

कार्यक्रम में एडीएम रासिद कलीम अंसारी , एसडीएम इंद्रवीर कुमार , डीएसपी आलोक कुमार, जेडीयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव , बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, सचिव आर एस एम संजीव नयन गुप्ता, युगल किशोर अग्रवाल, विजय पासवान, ललिता जायसवाल रणधीर कुमार राणा सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment