ट्रिपल मर्डर का पर्दाफाश, प्रेमिका की ख़ुशी के लिये लूटपाट के दौरान हत्या, दो गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

:- बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में छिनतई की कोशिश के दौरान चाकूबाजी में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकी तीन जख़्मी हो गये थे, इस घटना का पटना के ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग ने खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, मृतकों में दंपति मनीष और कंचन कुमार तथा संजीत कुमार शामिल हैं। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों गेनौड़ी उर्फ गेड़ा और गोलू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है।
घटना का कारण प्रेमिका क़ो ख़ुश करने के लिये पैसे का इंतजाम करना था जिसके लिये प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर लूट व छिनतई की योजना बनाई थी, उसी क्रम में बाइक से जा रहे पति पत्नी परिचित निकले जिसे एक आरोपी बचाने लगा लेकिन उसी के दोस्त ने बचा रहे आरोपी समेत, पति पत्नी क़ो चाकू स्व गोद दिया जिससे तीनों की मौत हो गई थी!

ग्रामीण एसपी ने बताया कि “जांच में पता चला कि चार लोगों ने मिलकर छिनतई और धमकी देने की योजना बनाई थी। दंपति पर हमला करने के दौरान संजीत कुमार ने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिस पर साथी नवीन कुमार ने ही चाकू से हमला कर दिया।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू, मोटरसाइकिल, और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”

बाइट :- बिक्रम सिहाग, एसपी ग्रामीण पटना

Leave a Comment

और पढ़ें