अररिया- दिल्ली जीतने पर जश्न में डूबे भाजपा कार्यकर्त्ता और नेता!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!

अररिया – दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूरा बहुमत मिलने के बाद अररिया में जश्न का माहौल है। शहर के चांदनी चौक पर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी छोड़ी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का मुबारकबाद दिया। मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और हाथों में पार्टी का झंडा लहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस जीत की जश्न में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी शामिल हुए। जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सांसद को मिठाई खिलाई। इस मौके पर जिंदाबाद के नारे से पूरा शहर गूंज उठा। मौके पर सांसद ने बताया कि 27 वर्षों बाद एक बार फिर से दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया जिससे भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिला है। रेवड़ी बांटने वाले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों ने नकारा है। इतने दिनों तक केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया था, उसी का ये जबाब है। सांसद ने कहा कि ये तो सिर्फ झांकी है अभी बिहार बांकी है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र मोदी की विचारधारा पर दिल्ली की जनता ने विश्वास किया है। उसी का परिणाम है कि दिल्ली में भाजपा को पूरा बहुमत मिला है।
बाइट – प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा सांसद अररिया।

Leave a Comment

और पढ़ें