एस एन श्याम/अनमोल कुमार
पटना।भाजपा के दिग्गज नेता और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों मीडियाकर्मियों के लिए अपने सरकारी आवास पर “चार्ट पार्टी “का आयोजन किया ।
इस “चार्ट पार्टी “के लिए खाद्य सामग्री और कारीगर बनारस से बुलाए गए थे। इस चार्ट पार्टी में तीन फ्लेवर के गुपचुप/टमाटर चाट/कुलचे/दही बड़ा इत्यादि बेजोड़ था। स्वीट्स के रूप में खुरचन का तो कोई जोड़ भी नजर नहीं आया।
अध्यक्ष नंदकिशोर यादव जी खुद घंटे खड़े रहकर आगंतुक पत्रकारों / मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। उनके प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में जाने जाने वाले बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की आवभगत की। बिहार विधानसभा के संयुक्त निर्देशक संजय कुमार सिंह ने भी इस “चाट पार्टी “में आने वाले पत्रकारों/मीडियाकर्मियों का काफी ख्याल रखा।
पार्टी में जहां बिहार विधानसभा के शुरू होने वाले बजट सत्र को लेकर अध्यक्ष नंदकिशोर यादव जी ने पत्रकारों /मीडियाकर्मियों से अपने विचार साझा किया वही नए एवं पुरातन पत्रकारों में मीडियाकर्मियों का मिलन भी काबिले तारीफ रहा। पुराने, खुरॉट ,दमदार ,निडर और निर्भीक पत्रकार/ मीडियाकर्मियों का दीदार और दर्शन भी हुआ तो नए मीडियाकर्मियों/ सोशल मीडिया यू ट्यूबर भी चाट के नए-नए फ्लेवर का लुफ्त लेते नजर आए।
खुर्राट ,दमदार, असरदार, निर्भीक और सत्ता तथा भ्रष्ट व्यवस्था के साथ दो-दो हाथ करने वाले पत्रकारों खासकर अरुण अशेष, कन्हैया भेलारी, रवि अटल, ज्ञानेश्वर ,भुनेश्वर वात्स्यान ,कुमार निशांत, अजय कुमार, भोला प्रसाद, अरुण पांडे इत्यादि ने भी चाट पार्टी में जमकर शिरकत किया।