रेडीमेड वस्त्र निर्माण, उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

रेडीमेड वस्त्र निर्माण पर उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक श्री संजय कुमार वर्मा, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग पटना के अधिकारी श्री गोपाल कुमार सिंह एवं एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के सहायक निदेशक श्री संतोष कुमार साहू ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके किया l सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा रेडीमेड वस्त्र निर्माण पर आधारित 6 साप्ताहिक उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक श्री संजय कुमार वर्मा, एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक श्री संतोष कुमार साहू, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग पटना के अधिकारी श्री गोपाल कुमार सिंह, नारियल विकास बोर्ड की अधिकारी सुश्री विनीता सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं को उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। यह कार्यक्रम 07 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 तक महिला कला प्रशिक्षण केंद्र, मुरलीचक, जगदेव पथ, पटना में संचालित होगा ।एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक श्री संतोष कुमार साहू ने रेडीमेड वस्त्र निर्माण उद्योग पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम संचालक श्री अंकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों नौकरी करने वाला नहीं, नौकरी देने वाले की श्रेणी में आने के लिए प्रोत्साहित किया । जिला उद्योग केंद्र,उद्योग विभाग बिहार सरकार के पूर्व महाप्रबंधक श्री संजय कुमार वर्मा ने जिला उद्योग केंद्र के क्रियाकलाप एवं उद्देश्यों की जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी भी दी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग पटना के अधिकारी श्री गोपाल कुमार सिंह के द्वारा आय के विभिन्न श्रोतों की जानकारी भी दी। उन्होंने प्रशिणार्थियों को उद्यमिता की जरूरत और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तार से जानकारी दी। नारियल विकास बोर्ड की तकनीकी अधिकारी सुश्री विनीता सिंह ने लोगों को वस्त्र उद्योग की असीम संभवताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वस्त्र निर्माण की प्रशिक्षिका श्रीमती रागिनी रानी ने भी प्रशिक्षण की जानकारी दी और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समापन की भी घोषणा की l

Leave a Comment

और पढ़ें