:- रवि शंकर अमित!
मोकामा टाल क्षेत्र का आतंक और कुख्यात अपराधी टाॅप टेन की सूची में शुमार बबलू यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।इस शातिर अपराधी के पास से एक आटोमेटिक सेमी राइफल और 63 कारतूस भी बरामद किया गया है।बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर घोसवरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने दल-बल के साथ गोसाईंगांव में इस कुख्यात अपराधी के घर पर धावा बोल दिया।थानाध्यक्ष के अनुसार हथियार के साथ बबलू यादव किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में था।इसी दौरान पुलिस ने इस कुख्यात अपराधी को घेर लिया।खुद को पुलिस से घिरा देख बबलू यादव ने राइफल की नोक पर भागने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।इस अपराधी पर एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार अपराधी के पास से एक बिन्डोलिया और दो चार्जर भी मिला है।बबलू यादव की गिरफ्तारी घोसवरी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
बाइट-अजीत कुमार टिंकू,थानाध्यक्ष,घोसवरी।