जहरीले सांप से खेलना युवक को पड़ा महंगा, खेल खेल में गई जान!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

जहरीलें गेहूमन सांप से खेलना युवक को उस समय भारी पर गया, जब सांप ने उसे डंक मारता रहा और खेल खेल में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के करहारा पंचायत अंतर्गत सोहरौल गांव की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार स्व. सुटटू यादव के 35 वर्षीय पुत्र इंदल यादव सोहरौल में एक पुल के निकट से विषेले सर्प (गेहूमन) को पकड़ा और गले में लपेट कर गांव में घूम घूम कर लोगों को दिखाने लगा। इसी बीच जहरीले सांप ने युवक को डंक मार दिया, बावजूद युवक गले में सांप को लपेटे रहा तथा लोगों को दिखाता रहा। वहां मौजूद लोग भी युवक से केवल सवाल पूछते रहे और वीडियों बनाते रहे, किसी ने सांप को हटाकर युवक को बिना देर किए अस्पताल जाने की सलाह तक नही दी।कुछ समय बाद जब जहर अपना असर दिखाना शुरू किया, तो युवक छटपटाने लगा और जमीन पर गिर पड़ा। युवक की आंखें आंसू से भर गये थे। समय बीतने के साथ ही जहर का असर भी बढता रहा। इसके साथ ही युवक की छटपटाहट और बेचैनी भी बढ़ती जा रही थी। किसी ने छटपटा रहे युवक इंदल को उठाया तक नही। क्योकि बताया जा रहा है कि उसके गले में उस समय भी गेहूमन सांप लिपटे रहने के कारण लोग उसके निकट जाने से डर रहे थे। बाद में युवक ने किसी प्रकार खुद सर्प को गले से निकालकर एक डब्बे में बंद कर दिया। तब जाकर वहां मौजूद लोग युवक को उठाकर आनन फानन में बेनीपट्टी हॉस्पिटल के लिए विदा हुए। लेकिन तबतक काफी विलंब हो चुका था और जहर युवक के शरीर में काफी फैल जाने के कारण युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। करहारा के पंचायत समिति सदस्य सदरे आलम और पूर्व उपमुखिया विनोद यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि एक वर्ष पहले मृतक की माँ और 15-20 वर्ष पूर्व उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। मृतक युवक कुंवारा थ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें