मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय में 450 करोड़ के योजनाओं की दी सौगात!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय दौरा ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री ने जिले को तकरीबन 450 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 12 बजे सबसे पहले सदर प्रखंड के बालगुदर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने म्यूजियम का लोकार्पण किया, जो जिले की ऐतिहासिक धरोहर को संजोकर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने शिवगंगा तालाब का शिलान्यास किया, जिससे जल संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने लखीसराय के नागरिकों को एक बड़ी सौगात देते हुए 49 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले किऊल नदी पर पुल का शिलान्यास किया। इस पुल के निर्माण से क्षेत्र में परिवहन की सुविधा बेहतर होगी और आवागमन सुगम बनेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें