मुंगेर में मुख्यमंत्री 438 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन, तैयारी पूर्ण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 438 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास उद्घाटन ऋषिकुंड सहित मॉडल अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

-सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 5 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर आएंगे। इसे लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है। सीएम के प्रस्तावीत स्थल को भी सजाया गया है। मुख्यमंत्री के आग्रमन को ले कर जिले में विभिन्न जगहों पर तैयारियां की गई है। जबकि तीन जगहों पर सीएम के चौपर उतरने के लिए हैलीपैड बनाया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर के तारापुर के रनगांव स्थित शिवगंगा तालाब का निरीक्षण करेंगे जीविका पुस्तकालय का उद्घाटन,। इसके बाद नीतीश कुमार हवाई मार्ग से हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रकृति की गोद में बसे ऋषिकुंड के विकास कार्यों का जायजा लेंगे। इसके बाद वहां से सड़क मार्ग से सदर प्रखंड के चरौन गांव में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन सहित जीविका दीदियों से मुखातिब होंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री मुंगेर सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन और राजा रानी तालाब के सौंदर्य करण का उद्घाटन करेंगे। सीएम तारापुर और जिला मुख्यालय का भ्रमण करेंगे। तारापुर में रिंग रोड के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे और गांव भ्रमण करेंगे जहां विकास की योजनाएं चल रही है उसका निरीक्षण और ग्रामीणों से बातचीत करेंगे।वहां स्टॉल भी लगाए जाएंगे जो जल जीवन हरियाली से संबंधित तालाब है उसका भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद जिला मुख्यालय में स्कूल, पीएचईडी सहित अन्य विभाग के कार्यों को देखेंगे। इसके अलावा लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का चेक भी प्रदान करेंगे और खेल मैदान भी दिखाया जाएगा।इसके बाद मॉडल अस्पताल और राजारानी तालाब का उद्घाटन करेंगे। जिले भर में कुल चार करोड़ अड़तीस लाख रुपए के योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। वहीं डीएम ने बताया कि जिले के विभिन्न योजनाओं का डीपीआर बनाकर भेजा गया है। उम्मिद है मुंगेर जिले में 1500 करोड़ के योजनाओं की घोषना किया जा सकता है। वहीं नौवागढ़ी स्थित चरौन गांव मेें विभिन्न विभाग के लगभग 15 स्टॉल लगाया गया है जिसका सीएम अवलोकन करेंगे।

इसके अलावा जिला मुख्यालस से प्रखंड क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जगहों पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। जगह-जगह पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। लगभग 500 जवानाें को सुरक्षा में लगाया गया है। जबकि लगभग 300 ड्रॉप गेट लगाया गया है।

बाइट- अवनीश कुमार सिंह डीएम मुंगेर

बाइट -शैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Leave a Comment

और पढ़ें