मोकामा लूटकांड का पर्दाफाश, आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

-मोकामा पुलिस ने महज चार दिनों के अंदर ही आटो लूट कांड का उद्भेदन कर दिया है।इस संबंध में छह लुटेरे भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।गिरफ्तार सभी लुटेरे तीन जिलों के हैं।बताया जाता है कि मोकामा वाईपास में पिछले तीस जनवरी को सरमेरा से हाथीदह के लिए आटो रिजर्व किया गया था।मोकामा वाईपास पहुंचने पर चालक को मारपीट कर लुटेरों ने भगा दिया और आटो को बेगूसराय में बेच दिया गया था।मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मोकामा पुलिस ने तफ्तीश की और सभी लुटेरों मरांची के कन्हैया,रुपेश,अखिलेश,शेखपुरा के गुलशन शर्मा, बेगूसराय के अविनाश और सोनू को दबोच लिया।गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट का आटो और नौ मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है।मोकामा पुलिस की इस तत्परता से वाहन लुटेरों में खौफ समा गया है।
बाइट-राकेश कुमार, ASP बाढ़।

Leave a Comment

और पढ़ें