:- अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट
(दनियावां): राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का कहर देखने को मिल रहा है। पटना ग्रामीण इलाकों में अपराधियों द्वारा हत्या जैसी जघन्य अपराध को करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला पटना से सटे शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के खरभैया-एरई ग्रामीण पथ पर दो युवकों की सिर में गोली मारकर हत्या सुबह में कर दी गई । पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई। वही दोनों युवक की पहचान उनके आधार कार्ड और मोबाइल के द्वारा नालंदा के नगरनौसा थाना निवासी 22 वर्षीय सौरभ कुमार और बेतिया निवासी 25 वर्षीय आनंद कुमार के रूप में हुई। वही घटनास्थल से पुलिस ने 3 जोड़ी चप्पल, मोबाइल और अन्य कई सामन मिले है। वही घटना की जानकारी मिलते ही पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग घटनास्थल पर जाँच को पहुंचे ।उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रूपये के लेनदेन का बताया जा रहा है जैसा कि उनके मोबाइल में नोटों के बंडल का साक्ष्य मिला है तथा दोनों मृतक का आपराधिक मामलों में संलिप्तता की भी जानकारी मिल रही है जिसका हमलोग आसपास के थानों से जाँच करा रहे हैं। हत्या आपसी लेनदेन के विवाद में हुई है क्योंकि दोनों व्यक्ति का डेड बॉडी करीब 200 मीटर के ही दायरे में मिला है। आशा है कि और भी कुछ लोग जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस द्वारा खोजबीन जारी है। वही प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक पर 6 लोग थे और वही लोग गोली मारकर भागे है। हालांकि ग्रामीण एसपी ने बताया कि जल्द ही पुरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
:- बाइट: विक्रम सिहाग ( ग्रामीण एसपी, पटना)