रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिला के बासोपट्टी पूर्वी पंचायत पैक्स अध्यक्ष उदय प्रसाद साह के निजी आवास पर गुरुवार को प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रबंध समिति के सदस्यों एवं बासोपट्टी पूर्वी पैक्स अध्यक्ष उदय प्रसाद साह ने बताया कि बासोपट्टी पूर्वी पंचायत में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 200 मीट्रिक टन का गोदाम उपलब्ध है। लेकिन पैक्स के द्वारा किसानों से खरीद की गई धन रखरखाव के अभाव में खराब होता रहा है। मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति के सदस्य विनोद महतो ने प्रबंधक रामशरण महतो के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रबंधक द्वारा लगातार प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। साथ ही पैक्स गोदाम में ताला मारकर कार्यों को प्रभावित किया जा रहा है। पैक्स गोदाम के लिए लाया गया इनवर्टर,बैट्री, कम्प्यूटर तथा अन्य उपकरण को अपने निजी कार्यों के लिए घर में रखकर उपयोग किया जाता है। वहीं प्रबंध समिति के सदस्य निर्मला देवी ने बताया कि सभी सदस्यों की सहमति से पैक्स अध्यक्ष के द्वारा धान की खरीदारी की गई। प्रबंधक के लापरवाही के कारण किसानों से खरीदी गई धान बर्बाद हो रही है। इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पैक्स गोदाम खोलने को लेकर प्रबंधक को मौखिक और लिखित रूप से सूचना दिया गया है। बावजूद पैक्स गोदाम को नहीं खोला जा रहा है। यह प्रबंधक के मनमानी को दर्शाता है। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को भी लिखित सूचना दी गई है।