रिपोर्ट- अमित कुमार!
-जेडीयू मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार कुंभ की घटना को लेकर बयान दिया है ।आस्था का महापर्व कुंभ दुखद पीड़ा जनक मर्मान्तक घटना हुई है । पूरा देश इस घटना से मर्माहत है । जिन लोगों की मौत हुई है ईश्वर उनको श्री चरणों में स्थान दें । जिन लोगों को शारीरिक परेशानी हुई है वह स्वस्थ हो जाए । ऐसे समय में राजनीतिक प्रतिक्रिया से बचना चाहिए । पीड़ित परिवार के दुख का साजिदार बनना चाहिए ।लेकिन बहुत लोग राजनीतिक प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया । हम उम्मीद करते हैं लोगों से की जो सरकार से अपील करते हैं कि जो सरकार का sop बना हुआ है उसका अनुपालन करें ।
बाईट:—नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जदयू