रिपोर्ट- संतोष चौहान!
सुपौल :- कौशल कुमार, जिला निर्वाचण पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.01.2025 को 11ः00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणालय, सुपौल स्थित लहटन चौधरी सभागार में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुपौल एवं पुलिस अधीक्षक, सुपौल तथा जिला के अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा अपने संबोधन में उपस्थित पदाधिकारियों/ मान्यता प्राप्त राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों/ PWD Icon उपेन्द्र कुमार साह/ उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी BLO, मीडिया कर्मी/ जिले के गणमान्य व्यक्ति एवं नागरिकों/ युवा निर्वाचकों को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई दी गई।
उनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग अस्तित्व में आया और वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने की परम्परा की शुरूआत हुई। निःसंदेह आज का दिन भारत के नागरिक होने के नाते हमें मतदान में अधिकार एवं इस महान देश के लोकतंत्र एवं लोकतांत्रिक परम्पराओं का उत्सव मनाने का दिन है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का प्रमुख उद्देश्य न केवल मात्र नागरिकों को निर्वाचक सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रोत्साहित करना है, बल्कि निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी भी आम जनों को प्रदान किया जाना है। साथ ही इसका उद्देश्य विभिन्न चुनावों में लोगों की भागीदारी बढ़ाना एवं मतदान के प्रति जागरूक करना है। प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। अतएव हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
समारोह में उपस्थित युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा उनसे अपील की गई कि युवा विकसित देश के नींव होते हैं। उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था एवं निर्वाचन प्रक्रिया को न केवल भली-भांति समझना चाहिए, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया मेें उनकी सक्रिय भूमिका एवं भागीदारी अवश्य होनी चाहिए। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थीम “Nothing like voting, I vote for sure (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम)” है।
निर्वाचक सूची में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, सुपौल के द्वारा बताया गया कि सुपौल जिला के 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 1622215 है। जिसमें पुरूष मतदाता 837482 तथा महिला मतदाता 784710 तथा तृतीय लिंग के 23 मतदाता हैं। सुपौल जिला का EP Ratio (निर्वाचक जनसंख्या) 0.63 एवं Gender Ratio (लिंगानुपात) 937 है।
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत सभी ठस्व्, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी का कार्य इस क्षेत्र में संतोषजनक एवं उत्साहित करने वाला रहा है। इसके लिये सभी ठस्व्, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान 43-सुपौल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान समाप्ति के उपरांत अकस्मात रूप से अत्यधिक वर्षा एवं वज्रपात की स्थिति में स्वयं के साथ-साथ Polled EVM को जलप्लावित कोषी नदी के दो धारों के बीच सुरक्षित रखकर जिला स्थित वज्रगृह तक पहुँचाने में अदम्य साहस तथा कर्तव्य परायणता का परिचय देने वाले 8 मतदान केन्द्रों के मतदान दलों, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी एवं जोनल पुलिस पदाधिकारी को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सुपौल जिलान्तर्गत 05 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 25 मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ 05 डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।