फरमान :पुरानी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना हुआ अनिवार्य!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना -हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट पुराने वाहनो में लगवाना अनिवार्य है चालान काटने कर जुर्माना भरना पड़ेगा। 31 मार्च 2019 से पहले के वाहनो में एचएसआरपी प्लेट जिसे लोग इंडिया वाला प्लेट के नाम से भी जानते है लगवाना अनिवार्य हो गया है। बिहार में कार्यरत कंपनी के सीनियर जनरल मैनेजर ऑपरेशन गौरव राय ने बताया कि इस प्लेट को लगवाने के लिए वाहन स्वामी ख़ुद www.bookmyhsrp.com पर जा कर अपने वाहन के लिए प्लेट बुक कर सकते है या फिर जिस कंपनी का वाहन है उसके निकटतम शो रूम में जाकर अपने वाहन के लिए नंबर प्लेट बुक कर सकते है। बिहार के हर शहर में बिकने वाला प्लेट एचएसआरपी नहीं होता है। गौरव राय ने बताया की एचएसआरपी प्लेट सरकारी मापदंड के तहत बनाया जाता है और हम पूरी प्रक्रिया के तहत इसको बनाते है। ये प्लेटे लगाने के लिए या तो खुद बुक करे या शो रूम से संपर्क करे, रोड किनारे बैठे दुकानदार से ऐसे प्लेटे बनवाने से बचे वाहन स्वामी। गौरव राय ने बताया की आप के वाहन किसी भी जिला से निबंधित है आप जहाँ रह रहे है वहाँ आपका प्लेट आराम से लगेगा। बहुत सरल प्रक्रिया है आप अपने नंबर का डिटेल डाल कर अपने लिए प्लेट बुक कर सकते है और निर्धारित दिन और समय पर अपने वाहन के साथ जाकर ये प्लेट लगवा सकते है।नकली प्लेट से सावधान रहने की जरूरत है अपने प्लेट के तीन चीजो पर आप नजर रख असली और नकली की पहचान कर सकते है।होलो ग्राम, लेज़र कोड और प्लेट की बनावट, नकली प्लेट में लेजर कोड जो की बेहद जरूरी होता है नहीं रहता है। ये प्लेटे अल्मुनियम की बनी रहती है जबकि बाजार में मिलने वाला प्लेट टिन की पत्ती का बना होता है।

Leave a Comment

और पढ़ें