:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय में दो बस आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई है जिसमें दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये है। सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है, इनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है,मामला बखरी थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के समीप की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ और जा रही दो बस में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई,टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बस पर सवार लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये । दोनों बस टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह कोहरा रहने के कारण दोनों बस आपस में टकरा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।