जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय ने गाँधी मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा भव्य तैयारियाँ की जा रही है। जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय द्वारा आज स्थानीय गाँधी मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ हीं अन्य तैयारियाँ जैसे झंडोत्तोलन, परेड, राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति इत्यादि कार्यक्रमों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निदेश दिया गया।
विदित हो कि मुख्य समारोह स्थल गाँधी मैदान स्थित मंच को नया रूप दिया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम की प्रस्तुति को और अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सके।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।आगामी गणतंत्र दिवस को उत्सवी एवं देश प्रेम के वातावरण में मनाने हेतु पूर्व में बैठक आयोजित की गयी जिसमें दिनांक 26 जनवरी 2025 को प्रातः प्रभात फेरी, झंडोत्तोलन, परेड कार्यक्रम, झांकी का प्रदर्शन, महादलित टोलों में झंडोत्तोलन, खेल-कूद कार्यक्रम,सांस्कृतिक सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु रूप रेखा तय किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्व प्रथम कारगिल चौक पर जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा श्रद्धांजलि पूर्वाह्न 08ः40 बजे, अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण पूर्वाह्न 08:50 बजे, महात्मा गाँधी मूर्ति पर माल्यापर्ण, पूर्वाह्न 08ः55 बजे, मुख्य समारोह गाँधी मैदान में झंडोत्तोलन पूर्वाह्न 09ः00 बजे, झंडोत्तोलन किया जायेगा ।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन,जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं परेड में शामिल होने वाले पुलिस कर्मी, छात्र इत्यादि उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment