लकड़ी से लदे दो ट्रक जब्त,वन विभाग पुलिस ने कागज दिखाने को लेकर ट्रक चालक को जड़ा थप्पड़!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

सेल्स टैक्स विभाग ने लकड़ी से लदे दो ट्रक को किया जप्त। वन विभाग की पुलिस ने कागज दिखाने को लेकर ट्रक चालक को गाल में जड़ा दो थप्पड़ सड़क पर हुआ जमकर बबाल। सेल टेक्स अधिकारी पहुंचे मोके वारदात मिडिया से कहा सेल्स टेक्स से ट्रक को किया जप्त तो अन्य विभाग के कर्मी क्यों डरा रहे चालक को।-दरअसल मामला है की मुंगेर सेल्स टेक्स विभाग द्वारा शुक्रवार की अहले सुबह तेलिया तलाब के पास दो ट्रक को जप्त किया था जप्त ट्रक में आम की लकड़ी थी जो मालदा से ट्रक से आ रही थी। वही जप्त ट्रक को सेल्स टेक्स अधिकारी ने शहीद स्मारक के पास लगा दी और ट्रक चालक से कागजात की मांग की। वही जब वन विभाग के कर्मी को जानकरी हुई तो शुक्रवार की देर शाम शहीद स्मारक के पास पहुंचे और ट्रक चालक अरविन्द कुमार से कागजात की मांग की। वही चालक ने बताया की सारे कागजात सेल टेक्स अधिकारी के पास है इसी दरम्यान एक वन कर्मी ने चालक के गालो पर जोड़ से दो थप्पड़ जड़ दिया ,जिसके बाद चालक रोते – रोते हुए सेलटेक्स अधिकारी के पास पहुंचे और आपबीती सुनाई। ड्राइवर की बात सुनकर अधिकारी मोके वारदात पर पहुंचे और वन कर्मी पुलिस को जमकर क्लास लगाया। सेल टेक्स अधिकारी ने बताया की विभाग द्वारा दो ट्रक को जप्त किया गया जिसकी जाँच की जा रही है लेकिन अन्य विभाग के लोग आकर चालक को परेशान व मारपीट कर रहे है ये उचित नहीं है।

ट्रक चालक अरविन्द कुमार ने बताया की वन विभाग के पुलिस कर्मी द्वारा कई घंटे से मुझे परेशान किया जा रहा था कभी वाहन का चाबी मांगता तो कभी कागजात ,वही जब वन पुलिस कर्मी को बताया की सेल टेक्स विभाग द्वारा ट्रक को जप्त किया गया है और सारे कागजात उन्ही के पास है जिसके बाद एक वन कर्मी पुलिस ने हमारे दोनों गालो पर जोड़ से थप्पड़ जड़ दिया। और अन्य वन कर्मी ने धमकाया।

बाइट : अरविन्द कुमार ट्रक चालक
बाइट : मंटू कुमार उप चालक

वन कर्मी रणजीत ने बताया की ट्रक चालक से कागजात की मांग की गई ऐसा कुछ नहीं हुआ है, उन्होंने कहा की लोगो द्वारा बार बार सुचना आ रही थी किला परिसर अंदर दो ट्रक लकड़ी से भरी आ रही थी ।

Join us on:

Leave a Comment