प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में आम आदमी पार्टी के के बिहार प्रभारी सह दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव कुमार झा बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया कर्मी को संबोधित किया। संबोधित के दौरान संजीव कुमार झा ने कहा कि आज बिहार में अराजकता की स्थिति है। और बिहार की जनता वर्तमान सरकार से नाखुश है । आगे आने वाले पंचायत चुनाव के दौरान भी पार्टी के द्वारा पार्टी से संबंध रखने वाले प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव में उतारा जाएगा । प्रेस को संबोधन के दौरान संजीव कुमार झा ने जमकर नीतीश सरकार पर भी हमला बोला तथा कहा की चुनाव के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संबोधन के दौरान जनता को जंगलराज का भय दिखाते थे और कहते थे कि अगर पूर्व की तरह अगर यह लोग सत्ता पर काबिज हुए तो बिहार में दोबारा जंगलराज शुरू हो जाएगा। लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है वह जंगलराज से भी भयानक है। वही संजीव कुमार झा ने नीतीश की शराबबंदी नीति पर भी हमला बोलते हुए कहा कि आज बिहार में शराब होम डिलीवरी की जा रही है । पहले लोगों को शराब दुकान पर लाइन में खड़ा रहना पड़ता था और आज स्थिति यह है कि घर घर शराब मुहैया कराई जा रही है । उन्होंने कहा कि आज बिहार की जनता विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है और आम आदमी पार्टी जनता के विश्वास पर आगे जरूर खड़ा उतरेगी ।