भोजपुर- अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन तीन विकेट से विजयी!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय


भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली जिला क्रिकेट लीग के सीनियर डिवीजन में आज भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मैच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर शुरू हुआ ।टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजपुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। भोजपुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से गुलशन ने सर्वाधिक 74 रन ,ऋत्विज ने 49 रनों का योगदान किया। रितेश ने 10 रन बनाए ।इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका ।अवेंजर ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नवीन ने सर्वाधिक चार विकेट अंकित सिंह ने एक विकेट और मनीष ने एक विकेट लिया ।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अवेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने 28 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।अवेंजर की तरफ से अंकित सिंह ने सर्वाधिक 70 रन ,नवीन ने नाबाद 24 रन , कुणाल ने 17 रन एवं अभिनीत में 17 रन बनाए और अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |भोजपुर क्रिकेट अकादमी (ब्लू )की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गोविंद शंकर ने सर्वाधिक चार विकेट, नीलांशु ने दो विकेट और रोहित सिंह ने एक विकेट लिया ।इस प्रकार अवेंजर क्रिकेट क्लब ग्रीन ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच नवीन रहे जिन्हें भूतपूर्व हेमन ट्रॉफी खिलाड़ी राकेश कुमार हलचल ने शाहाबाद पारामेडिकल कॉलेज की तरफ से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।आज के मैच के निर्णायक अभिषेक रंजन एवं सुधांशु थे, स्कोरिंग अमृतेश ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ,विभिन्न क्लबो के खिलाड़ी एवं पदाधिकारी,लीग संयोजक उपस्थित थे।
कल का मैच सीनियर डिवीजन में एसीसी जगदीशपुर बनाम C.a.b के बीच प्रातः 10:00 बजे महाराजा कॉलेज के टर्फ विकेट पर होगा। उसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी |

Join us on:

Leave a Comment