48 वीं वाहिनी,एसएसबी ने अवैध तरीके से नेपाल ले जाया जा रहा कपड़ा किया जब्त!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के सिमा से सटे इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात समय 1510 बजे 48 वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी बेतौनाह के जिम्मेवारी के इलाके मे एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों द्वारा गस्ती के दौरान 3 बज कर 10 मिनट पर भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 269/08 से 50 मीटर दूर भारतीय क्षेत्र में दो लोग बाइक पर बोरो में सामान ले जाते दिखाई दिया। दोनों बाइक सवारों का नजर एसएसबी के जवानों पर पड़ते ही बाइक पर लदा हुआ सामान गिराकर बार्डर नजदीक होने का फायदा उठाते हुए दोनों बाइक सवार नेपाल भाग निकला। कब्जे मे लिए गए सामानो को खोलकर जांच की गयी तो उसमें कपड़े पाया गया। जिसे कब्जे में लेते हुए मिलान करने पर साड़ी – 30 नग,
लहंगा – 05 नग, पैंट – शर्ट कपड़ा – 24 नग पाया गया।
जब्त किए गए सामान को सीमा शुल्क कार्यालय जयनगर को अग्रिम कार्रवाई को लेकर सुपुर्द कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार एक्सन मोड में है। किसी भी तरह के अवैध गतिविधियों को रोके जाने को लेकर अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके।

Join us on:

Leave a Comment