रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
जिले में पिछले 22 दिनों में घटित हुई सातवाँ ऑनर किलिंग की वारदात.
अपनी बेटी का दो दो लड़के के साथ अफेयर से तंग मां बाप ने उठाया खौफनाक कदम
बेटी को उतारा मौत के घाट और फेंक दिया गाँव के सरेह में
कल्याणपुर के सिसवा खरार पंचायत की घटना
मृत युवती के परिजन ने ही उसके आचरण से तंग आकर किया है हत्या
.पुलिस ने मृत युवती अनीषा कुमारी के पिता गणेश सहनी सहित उसके भाई व चाचा को किया गिरफ्तार।
_मोतिहारी में ऑनर किलिंग की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है और और यहां लगातार ऑनर किलिंग की घटनाएं घटित हो रही है ।।इसी कड़ी में आज एक बार फिर एक ऑनर किलिंग की घटना घटित हुई है जहां एक कलियुगी मां ,बाप व भाई और उसके परिजनों ने अपनी ही लाडली बेटी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी कि उसका चरित्र खराब हो चुका था और उसका एक से अधिक लड़को के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वो लड़की लाख समझाने के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नही आ रही थी जिसके बाद उसके परिजनों ने ये खौफनाक कदम उठाया है ।। जी हां कल देर रात पुलिस को ये सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या उसके परिजनों ने कर दी है और उसके शव को दफनाने की प्रक्रिया चल रही है जिसके बाद कल्याणपुर थाना की पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले तो मृत लड़की अनिशा के शव को बरामद किया गया उसके बाद उसके पिता ,भाई व चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
घटना की जानकारी देते हुए चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल देर रात ये सूचना मिली कि कल्याणपुर के सिसवा गाँव मे एक पंद्रह वर्षीय लड़की की हत्या उसके परिजनों ने कर दी है और शव को ठिकाने लगाने के लिए चंवर की ओर गए है जिसके बाद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक टीम का गठन किया और टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव को बरामद कर तत्काल उसके पिता ,भाई व चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है ।घटना का मूल कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है ।पुलिस लड़की के पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी है ।।
बाइट :—– सत्येंद्र कुमार सिंह एसडीपीओ चकिया ।