लखीसराय- चलती ट्रेन में युवक की गोली मार कर हत्या!

SHARE:

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां गया -हावड़ा ट्रेन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना किउल – भागलपुर रेलखंड के किऊल आउटर सिग्नल के पास की है। मृतक की पहचान लखीसराय प्रखंड के महिसोना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार साहू के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही किऊल रेल डीएसपी सहित बड़ी संख्या में रेल पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है। बताया जा रहा है कि किऊल स्टेशन से जैसे ही ट्रेन खुली उसी दौरान आउटर सिग्नल के पास चलती ट्रेन में अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। घटना के बाद यात्रियों के बीच अफ़रा-तफ़री मच गया। लोग दहशत में आ गए। किऊल रेल डीएसपी ने बताया कि घटना का कारण प्रथमदृष्टया जमीन विवाद की बातें सामने आ रही है। मृतक के पास से जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।

बाइट- एजाज, सीनियर रेल डीएसपी, किऊल, लखीसराय।
बाइट- नसीम, जीआरपी इंस्पेक्टर,किऊल, लखीसराय।
बाइट- सुनील कुमार पाण्डेय,यात्री।

Join us on:

Leave a Comment