प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट!
बेगूसराय न्यायालय के मुंशी की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दिया है । पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा चौड़ से मुंशी का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र शिवेश समदर्शी के रूप में की गई है। घटना की मिली जानकारी के अनुसार शिवेश बड़ी एघु में रहता था और कल से गायब था। परिजन को घटना 5की सूचना गुरुवार को मुफस्सिल थाना ने दिया । मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवेश कल सुबह 8 बजे डेरा से निकला और 12 बजे तक वापस लौट कर आने की बात कही थी। वापस नहीं आने पर लोग पूरी रात खोजते रहे, कुछ पता नहीं चला। उसके बाद आज सुबह में घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी तो थोड़ी देर बाद ही पुलिस के द्वारा बहियार में एक शव रहने की सूचना दी गई। परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उसकी पहचान शिवेश समदर्शी के रूप में की। घटना 4के संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा शिवेश समदर्शी के मोबाईल का लोकेशन पता किया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली की लोहिया नगर के पूरब सूजा चौड़ में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचक को साथ लेकर घटनास्थल के पास पहुंचे तो कुछ ग्रामीण लोग मौजूद थे। मृतक की पहचान उसके सगे भाई ने की। और अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है। FSL एवं डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम सभी पहलुओं पर छानबीन करते हुए अपराधियों के पहचान पहचान की कोशिश कर रही है।
बाइट- परिजन
बाइट- एसपी