आर्म्स के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की अस्तपताल में मौत, लोगों का हंगामा!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-आर्म्स के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की सदर अस्त पताल में हुई मौत । परिजनों ने थाना का किया घेराव। परिजनों का आरोप पुलिस के मुखबिरी ने पीट पीट कर मार डाला।एसपी ने कहा की मृतक आर्म्स एक्ट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है।

-दरअसल मुंगेर जिला में बड़ी घटना घटित हुई है जहां कासिम बाजार की थाना पुलिस ने आर्म्स की सूचना के आधार पर बिदवाड़ा शर्मा टोला में एक घर में छापेमारी की जहां पुलिस ने आर्म्स के साथ एक व्यक्ति मोती कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस उसे कासिम बाजार थाना ले आई। वही गिरफ्तार व्यक्ति की तबीयत जब बिगड़ने लगी तो पुलिस ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्तप्ताल ले गए। जहां इलाज के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति मोती कुमार शर्मा की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सहित कई थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचे। वही जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो वह थाना पहुंचे और घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगी। परिजनी के आक्रोश को देखकर एसपी सैयद इमरान मसूद और सदर एसडीपीओ राजेश कुमार सहित कई थाना की पुलिस कासिम बाजार पहुंची ।कई घंटे मशक्कत के बाद परिजन शांत करवाया।

परिजनों का आरोप है की पुलिस की मुखबरी करने वाला छोटू और सुशील की सूचना पर कासिम बाजार थाना की पुलिस छापेमारी करने के लिए घर पर पहुंची। जिसके बाद उसने मोती कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया लेकिन उसके साथ आए दो मुखबिर छोटू और सुशील ने लाठी से मारपीट करने लगा जिसके कारण उसकी तबियत खराब हो गई जिसके बाद पुलिस मोती शर्मा को थाने ले आई जहां उसकी मौत हो गई।परिजनों ने एसपी से गुहार लगाया की पुलिस के साथ आई पुलिस की मुखीबिर को गिरफ्तार किया जाए।

बाइट परिजन
बाइट परिजन

एसपी सैयद।इमरान मसूद ने बताया की कासिम बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली की बिंदवादा शर्मा टोला में एक व्यक्ति आर्म्स बनाने का काम करता है इसी सूचना पर पुलिस पहुंची और मोती कुमार शर्मा के घर में छापेमारी की जहां पुलिस ने तीन आदमी पिस्तौल सहित हथियार बनाने के उपकरण को बरामद किए इस मामले में 55 वर्षीय मोती कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर कासिम बाजार ले आई। लेकिन उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने इलाज के लिए सदर अस्तप्ताल में भरती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई । उन्होंने कहा कि पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।उन्होंने कहा की शव पोस्टमार्टम कराया जायेगा ।उन्होंने कहा की मृतक के परिजनों ने जो आरोप लगा रहे उनके द्वारा दिए जाने वाले आवेदन पर प्रथामिकी दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

बाइट सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Join us on:

Leave a Comment