रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के जवानों को सीमा पर बड़ी सफलता भारत-नेपाल सीमा चौकी बेतौनाह के जिम्मेवारी के इलाके में मिली है। एसएसबी को सूचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल (बुलेट काला रंग) जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं है से खाजेडीह से भारत नेपाल सीमा होते हुए कुछ मादक पदार्थ लेकर जयनगर जाने की फिराक में है। प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसबी ने एक टीम का गठन कर कार्रवाई किया गया। वहीं गठित टीम द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 268/15 के समीप विशेष नाका लगा कर जांच पड़ताल किया जाने लगा। एसएसबी टीम को लगभग दोपहर 01 बजे एक काले रंग की मोटरसाईकिल (रॉयल इनफील्ड बुलेट) आती दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। कार्यवाही करते हुए एसएसबी की टीम द्वारा उसको चारों ओर से घेर लिया गया। बाइक सहित बाइक सवार व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पालिथीन में पीले रंग का गीला पदार्थ बरामद हुआ जो 53 ग्राम ब्राउन शुगर था। इसके अतिरिक्त 5,850 भारतीय मुद्रा एवं 17,700 नेपाली मुद्रा व दो मोबाईल फोन बरामद हुए।
पुछे जाने पर पकड़े गए तस्कर के द्वारा अपना नाम व पता इस प्रकार बताया मनोज कुमार दास, 35 वर्ष, पिता जीवछ दास, ग्राम- बेतौनाह, वार्ड नंबर – 08, एवं रवि कुमार, 23 वर्ष, पिता राजीव कुमार, जयनगर। पकड़े गए दोनों तस्कर को 53 ग्राम ब्राउन शुगर, बाइक एवं नगद रुपए के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया है कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है। ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके।