मुजफ्फरपुर- आलू की आड़ में लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

: शराब बंदी वाले बिहार में नए साल से पहले शराब तस्कर तरह तरह के हटकंडे अपनाकर शराब के भंडारण में लगे है, हालाकि उत्पाद/पुलिस शराब कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेरती नजर आ रही है. इसी करी में मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, हालाकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. दरअसल सूचना के आधार पर पटना मध निषेध, मनियारी एलटीएफ और सदर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई कर सदर थाना क्षेत्र के दिघरा के समीप एक ट्रक से तकरीबन 387कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. इस करवाई में शराब तस्करों के द्वारा पुलिस के आंखो में धूल झोंक कर शराब की तस्करी के नायाब तरीके का भंडाफोड़ हुआ. तस्करो ने शराब की कार्टून के ऊपर से आलू के बोरे रखे थे ताकि किसी के पकड़ में न आए लेकिन पुलिस ने इस खेल का भी भंडाफोड़ कर लाखो रुपए की मूल्य का शराब बरामद किया.

बाइट:- डीएसपी टाउन 1, सीमा देवी

Leave a Comment

और पढ़ें