रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी के मधेपुर प्रखण्ड अंतर्गत भेजा थाना के भेजा पंचायत की दर्दनाक घटना मे मवेशी घर मे जल रहे अलाव से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
इस अगलगी की घटना में चार दुधारू भैंस,दर्जनों बकरी के साथ साथ घर में रखे अनाज बर्तन और पचास हजार रुपया नगद जलकर खाक हो गया है। घटना में रौशन राम, त्रिपुरारी कुंवर, बिजली देवी का घर जलकर खाक हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लोगों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन रास्ता संकीर्ण होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भीषण अग्निकांड की सूचना मिलते ही मधेपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी नीतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया। आगे अंचलाधिकारी ने बताया है कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद मुआवजा पीड़ित परिवारों को दी जाएगी। पंचायत के मुखिया बुनिया खत्वे भी घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और पीड़ित परिवारों को हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।