बढ़ते अपराध के विरुद्ध पुलिस के जीरो टोलरेंस अभियान के तहत स्पीडी ट्रायल और कुर्की जारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर–राजीव –रंजन।

-मधेपुरा मे बढ़ते अपराध के विरुद्ध पुलिस का जीरो ट्रांलरेंस अभियान जारी, फरार अभियुक्तों के घर की जा रही है कुर्की जप्ती की प्रक्रिया।

मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुर्की के आदेश पर सभी लंबित कुर्कियों का किया जा रहा है निष्पादन। बता दें कि जिले मे लंबित कुर्की जप्ती प्रक्रिया को दिया जा रहा अंजाम। एक तरफ जहाँ पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा द्वारा आज प्रभावी कुर्की जप्ती की कार्रवाई का निर्देश दिया गया तो वहीं इस आदेश के आलोक में आज अपर पुलिस अधीक्षक, सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें मधेपुरा सदर थाना के सभी पदाधिकारी, कर्मी और चौकिदारों को शामिल किया गया। जहाँ टीम मे शामिल पुलिस के अलाधिकारी और अन्य पुलिस कर्मियों मुख्यलय के कई जगहों पर कुर्की की कार्रवाई शुरू की और आज तक लंबित सभी कुर्कियों का निष्पादन किया। वहीं कुर्की की कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार आरोपी क्रमशः 1. नंदन यादव (पिता- राजेन्द्र यादव), निवासी जयपालपट्टी चौक, थाना- मधेपुरा। 2. रोहित कुमार (पिता- चन्देश्वरी ऋषीदेव), निवासी कर्पूरी चौक, थाना- मधेपुरा। 3. मिथुन कुमार (पिता- स्व. दिनेश राय), निवासी पुरानी बाजार वार्ड नं. 10, थाना- मधेपुरा। 4. मो0 मोना (पिता- मो0 लाल), निवासी पुरानी बाजार वार्ड नं. 10, थाना- मधेपुरा, जो वर्तमान में उत्पाद विभाग की अभिरक्षा में हैं। इसके अलावे अमरेश यादव (पिता- शिवनाथ यादव), निवासी गणेश स्थान, मधेपुरा की मृत्यु हो चुकी है। इस कार्रवाई में सफलता के बाद, पुलिस ने यह स्पष्ट किया कि अब मधेपुरा जिले में सभी लंबित कुर्कियां पूरी तरह से समाप्त हो चुकी हैं।वहीं इस दौरान मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस ने ‘जीरो टॉलरेन्स’ नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया है, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जा सके।दरअसल मधेपुरा पुलिस की इस सफलता को जिले में कानून-व्यवस्था की मजबूत स्थिति के रूप में देखा जा रहा है, जो अपराध के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने व पुलिस के इरादे को और मजबूती प्रदान करता है। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि मधेपुरा मुख्यलय मे 5 जगहों पर कुर्की जप्ती की प्रक्रिया पूरी की गयी साथ हीं जिले के अन्य जगहों पर भी फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की जप्ती की प्रक्रिया चल रही है.. बाइट : प्रवेन्द्र भारती, एएसपी मधेपुरा.

Leave a Comment

और पढ़ें