एस एन श्याम/अनमोल कुमार
पटना। बिहार के गृह विभाग विशेष शाखा के प्रधान सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और उनका स्पीडी ट्रायल होगा। पुलिस थानों में महिला सिपाही बैरेक का निर्माण किया जाएगा। पुलिस के सुदृढीकरण हेतु 37 करोड़ 83 लाख का आवंटन किया गया है। पुलिस ने डेटोनेटर की बरामदगी और अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है ।
प्रधान सचिव श्री सिंह ने कहां की अपराधियों की 51 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है। श्री सिंह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में खचाखच भरे एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक कुंदन कृष्णन भी उपस्थित थे।
प्रधान सचिव श्री सिंह ने कहा कि राज्य में पारदर्शी और उत्तरदाई प्रशासन के लिए कानून का शासन स्थापित करना तथा लोगों को भयमुक्त समाज एवं विकास प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वर्ष 2024 के गृह विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस ने 92 नियमित हथियार, 4861 अवैध हथियार ,165 देसी बम 22632 कारतूस , 604डेटोनेटर बरामद कर 83 अवैध लघु बंदूक कारखाना का उद्वेदन किया है .उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तुलना में डकैती के मामले में 15.36% चोरी में 5.93% एवं दंगा में 15. 82% की गिरावट दर्ज की गई है ,।सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं में उत्तरोत्तर कमी हुई है। बिहार के दो जिलों से नक्सल और नक्सलियों का उन्मूलन हो चुका है ।वर्तमान में आठ जिले गया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास ,कैमूर जमुई ,मुंगेर एवं लखीसराय में नक्सली रह गए हैं। नक्सली गतिविधियां भी मुख्यत बिहार झारखंड सीमा से लगे पहाड़ी जंगली क्षेत्रों तक सीमित हो गया है।
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 2024 में पांच अपराधियों को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया है ।जिनमें चार इनामी थे। इसी प्रकार विभिन्न जिलों के मोस्ट वांटेड 53 नक्सलियों को एसटीएफ ने दबोचा जिमने 11 इनामी नक्सली थे ।एसटीएफ द्वारा कल 787 उग्रवादी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया इसमें 171 इनामी अपराधी थे। 44 साइबर थाना का निर्माण किया गया जो डीएसपी स्तर के पदाधिकारी द्वारा कंट्रोल किया जाता है। आर्थिक अपराध इकाई के कॉल सेंटर में कॉल का उत्तर देने के मामले में बिहार राज्य प्रथम स्थान पर है ।इसके साथ ही साइबर फ्रॉड से संबंधित रकम को होल्ड करने में भी बिहार पांचवें स्थान पर है।
पुलिस महानिदेशक श्री कुमार ने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा में जालसाजी मामले में 285 लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि केंद्रीय चयन परिषद के सिपाही भर्ती परीक्षा में 14 लोग गिरफ्तार किए गए और सामुदायिक स्वास्थ्य पर पदाधिकारी परीक्षा मामले में 36 लोग गिरफ्तार किए गए। श्री कुमार ने बताया कि 1 जुलाई 2024 से लागू 3 नए आपराधिक कानून के लागू होने के बाद सारन जिला में रसूलपुर थाना क्षेत्र हत्या मामले में मात्र 50 दिनों में आजीवन कारावास के सजा दिलाने वाला बिहार संपूर्ण भारत में पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि 112 डायल के दो पहिया वाहन की सहायता से शहर की तंग गलियों में भी इमरजेंसी सेवा पहुंचाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस के 61 वाहनों को भी हाईवे पेट्रोलियम में लगाया गया है । पुलिस महानिदेशक के अनुसार 284 आउटपोस्ट को थाना में बदल दिया गया है और राज्य के 38 जिलों में यातायात थाने बनाए गए।
पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बताया कि एससी/ एसटी थाना, नक्सली थाना, मॉडल थाना ,पर्यटक थाना, ग्रामीण थाना, नदी थाना सहित कल 664 थाना भावनाओं का निर्माण किया गया है ।एसटीएफ ऑपरेशन सिस्टम फायर ब्रिगेड और होमगार्ड आदि के लिए 340 मुख्य भवन का निर्माण किया गया है उन्होंने बताया कि राज्य के 20077 थाना और पुलिस चौकी में 20 महिला सिपाही क्षमता का डायरेक्टर 246 थाना के परिसर में 10 महिला सिपाही क्षमता का बैठक और 22 स्थान के परिसर में पांच महिला सिपाही क्षमता के बैठक का निर्माण का काम भी प्रगति पर है ।राज्य के 14 पुलिस लाइन के परिसर में 300 महिला सिपाही क्षमता का बैलेंस 6 पुलिस लाइन के परिषद में 200 महिला सिपाही क्षमता का बैरक दो पुलिस लाइन के परिसर में 150 महिला बैरक और दो पुलिस लाइन के परिसर में 100 महिला सिपाहीबैरेक के निर्माण भी होगा।