:- रवि शंकर अमित!
– बिहार का पहला सिक्स लेन वाला नदी पुल बनाकर लगभग तैयार है। गंगा नदी पर बन रहे लगभग 2 किलोमीटर लंबे इस ब्रिज के बन जाने से उत्तर और दक्षिण दक्षिण बिहार का संपर्क और भी आसान व सुगम हो जाएगा, इससे व्यापार में भी बड़ा फायदा मिलने वाला हैँ, ये पुल एनएच-31 और 80 के हाथीदह जंक्शन से शुरू होकर बरौनी थर्मल पावर प्लांट से पहले सिमरिया-खगड़िया फोरलेन सड़क से जुड़ जाएगा। यह पुल पटना और पूर्णिया के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा। बाढ़ अनुमंडल के औंटा से बेगूसराय जिले के सिमरिया के बीच दोनों सिरों पर पहुंच सड़कों से पुल की कुल लंबाई 8.15 किमी होगी।इस एप्रोच में एक रेलवे ओवर ब्रिज और दो रेलवे अंदर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।गंगा नदी पर बने पुल का निरीक्षण करने निर्माण कर रही कंपनी के सीईओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि लगभग 1200 सौ करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण हुआ है।जिसको बनने में 6साल लगे है।नए साल में पुल का एक लेन शुरू होगा और मार्च से जनता को दोनों लेन शुरू कर दिया जाएगा।
बाइट :- अभिषेक चौधरी CEO वेलस्पन
बाइट :- राजकिशोर सिंह,कांट्रेक्टर