:- रवि शंकर अमित!
बाढ़ अनुमंडल के भदौर थाना अंतर्गत भदौर गांव के लापता हुए 6 नाबालिक बच्चों को पुलिस ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे 17 दिसंबर की शाम में घर से निकले थे। एक ही गांव के 6 बच्चों के एक साथ लापता होने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर सभी लापता सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है। सभी बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक साथ 6 बच्चों के लापता होने की सूचना दी गई। मामले की त्वरित कार्यवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और सभी बच्चों का फोटो दिखाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य संभावित जगहों पर खोजबीन की गई। मामले का तकनीकी अनुसंधान किया गया। 24 घंटे के अंदर लापता सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। जिसमें पांच बच्चें को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर लिया गया है। एक बच्चे को बक्सर के जीआरपी के द्वारा आश्रय गृह में रखा गया है। बरामद सभी बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुछताछ के दौरान बच्चो ने बताया कि सभी स्वेच्छा से घर से कमाने के उद्देश्य से चले गए थे और परिजनों को इसकी जानकारी नही दी।
बाइट – अभिषेक सिंह, एसडीपीओ 2
बाइट – परिजन