मोबाइल चोर की पिटाई वीडियो वायरल, लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार

मोबाइल चोर की LIVE पिटाई VIDEO- वायरल;तीन दिन पहले मोबाइल दुकान में किया था मोबाइल चोरी, वारदात हुई थी CCTV में कैद,चोर को लोगों ने पुलिस को सौंपा

वैशाली। जिले के महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर स्थानीय लोगों ने एक मोबाइल चोर युवक को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पीटाई कर दी गई है। पिटाई किए जाने के बाद उसे पुलिस अधिकारी को सौंप दी गई। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इधर पिटाई किए जाने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। बताया जा रहा है कि आए दिन महुआ थाना क्षेत्र में ग्राहक बनकर मोबाइल दुकान में जाता और दुकानदार को व्यस्त होने पर मोबाइल की डब्बे उठाकर छिपा लेता था।

एक वैसा ही घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। को महुआ थाना क्षेत्र के गांधी चौक पर एक मोबाइल दुकान से युवक ने मोबाइल फोन की डब्बे उठाकर जैकेट में छिपा लिया। उसके बाद पुनः दूसरा मोबाइल का डब्बा उठाया और दुकानदार से मोबाइल की रैम और स्पेस की बात किया, पसंद नहीं आई तो दूसरा मोबाइल का डब्बा रख दिया और हंसी मजाक उड़ाते निकल गया।

जैसे ही दुकानदार की नजर पड़ी तो एक डब्बे गायब थे। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो शातिर चोर ग्राहक निकला। जो ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदारी करने पहुंचा था। CCTV वीडियो और तस्वीर से युवक की पहचान हुई। तो उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दिया लोगों का गुस्सा बढ़ता देख मौके से किसी ने सूचना पुलिस को दे दिया जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। पकड़े गए युवक महुआ थाना क्षेत्र के जहांगीपुर सलखननी गांव निवासी नंदलाल पासवान का पुत्र सुधीर कुमार है।

Leave a Comment

और पढ़ें