रिपोर्ट – अरविंद कुमार
बिना घूस का अंचल कार्यालय में एक काम भी नहीं किया जाता- मो० एजाज
माले प्रखंड कमिटी की बैठक में आंदोलन चलाने का लिया निर्णय
ताजपुर/समस्तीपुर
19 नवंबर 2024 अंचलाधिकारी को अंचल कार्यालय पर दाखिल-खारिज, परिमार्जन, एलपीसी आदि का रेट चार्ट टांगवा देना चाहिए साथ ही कितना घूस में कौन काम कितना कार्य दिवस में होगा, इसकी भी सूची टंगवा देना चाहिए। अंचल कार्यालय में व्याप्त घूसखोरी से परेशान जन मानस की शिकायत के मद्देनजर शहर के फलमंडी में गुरूवार को भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में एक काम भी बिना घूस का नहीं होता है। अगर पीड़ित व्यक्ति घूस नहीं देता है तो अपने काम के लिए उन्हें महीनों कार्यालय दौड़ाकर आवेदन रद्द कर दिया जाता है। ऐसे हजारों मामले कार्य दिवस समाप्ति के बाद भी अंचल कार्यालय में पड़े हैं। अंचल कार्यालय पर दलाल-विचौलिया का कब्जा है। इसे बेकब्जा करने एवं चल रहे खुल्लमखुल्ला घूसखोरी पर रोक लगाने को भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी।
बैठक में मो० एजाज, शंकर महतो, संजीव कुमार राय, मो० शकील, मो० क्यूम, मो० जाकीर हुसैन, मो० ज़ुबैर आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।
भाकपा माले द्वारा 9 मार्च को पटना में आयोजित महाजुटान में बड़ी भागीदारी दिलाने, 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीनों को वासभूमि एवं आवास दिलाने आदि को लेकर अंचल कार्यालय पर आंदोलन चलाने, मजदूर का शव एवं मृत्यु की सूचना छुपाने वाला सरसौना सीमेंट फैक्ट्री के सेफ्टी मैनेजर आदित्य कुमार झा पर एफआईआर दर्ज करने, फैक्ट्री कांड में गिरफ्तार निर्दोष लोगों को रिहा करने, निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, प्रदूषण रोकने की व्यवस्था करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन तेज करने, 2024 का लेवी वसूली, नवीकरण, सदस्यता भर्ती, पार्टी पत्रिका लोकयुक्त का सदस्य बनाने समेत अन्य राजनीतिक , संगठनात्मक एवं आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।