मधेपुरा-स्मार्ट मीटर के विरुद्ध नागरिक अधिकार मंच का जोरदार विरोध प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर–राजीव-रंजन।

मधेपुरा मे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एंव बिजली विभाग मे व्याप्त भर्ष्टाचार सहित 9 सूत्री मांगो के समर्थन मे नागरिक मंच के बैनर तले उपभोगताओं ने दिया एक दिवसीय धरना और जमकर की विभाग व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी।

मधेपुरा मे स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने एंव बिजली विभाग मे व्याप्त भर्ष्टाचार, तथा जेई की मनमानी सहित 9 सूत्री मांगो के समर्थन मे आज विजली विभाग कार्यालय परिसर मे नागरिक मंच के बैनर तले उपभोगताओं ने दिया एक दिवसीय धरना और जमकर की विभाग व सरकार के विरुद्ध नारेबाजी।बता दें कि एक तरफ जहाँ सरकार और बिजली विभाग स्मार्ट मीटर को साफ सुथरा बता रहे हैँ और उपभोगताओं को इससे लाभ कि बात कर रहे हैँ तो वहीं उपभोगता इसे गलत बता कर स्मार्ट मीटर लगाने का पुरजोर विरोध कर रहे हैँ। वहीं धरना कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे नागरिक मंच के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव और नागरिक मंच के संरक्षक प्रमोद प्रभाकर ने स्मार्ट मीटर से कॉर्पोरेट घराने को लाभ पहुंचने कि बात बता रहे हैँ इन विभिन्न मांगो के समर्थन मे आज नागरिक मंच के बैनर तले आक्रोषित बिजली उपभोगताओं ने जिला मुख्यालय के बिजली विभागीय कार्यालय परिसर मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की। वहीं इस मौक़े नागरिक मंच के अध्यक्ष तथा संरक्षक ने सरकार और विजली विभाग पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिजली विभाग आज नागरिकों के आर्थिक और मानसिक शोषण का कारण बनता जा रहा है। कॉरपोरेट कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर लगाई जा रही हैं। बताने के लिए तो सरकार और विभाग इसके कई लाभ गिनाते हैं, लेकिन लोग विजली विभाग के मनमाने बिल से परेशान हैं। इतना ही नहीं जहां अन्य राज्यों में बिजली का दाम 3 से 4 रुपया है तो वहीं बिहार में 6 से 10 रूपये वसूल कर जनता का शोषण कर रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक मंच प्रीपेड मीटर लगाने का पूर्ण रूपेण विरोध करता है साथ हीं उन्होंने कहा कि आज विजली विभाग मे व्याप्त भ्र्ष्टाचार है जेई की मनमानी चरम है उपभोगताओं से मनमाने बिल की उगाही की जाती जिससे नाराज विजली उपभोगताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों के समर्थन मे धरना प्रदर्शन कर रहे है अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो आने वाले समय मे हम लोग और मधेपुरा की जनता सड़क पर उतरेंगे औए बिजली विभाग तथा सरकार के विरुद्ध चरण बद्ध आंदोलन की आगाज करेंगे। जरा आप भी सुनिए क्या कुछ बता रहे हैँ आंदोलनकारी। बाइट :राजेंद्र प्रसाद यादव, नागरिक मंच अध्यक्ष मधेपुरा। बाइट : प्रमोद प्रभाकर, नागरिक मंच संरक्षक मधेपुरा.।

Leave a Comment

और पढ़ें