संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा में अधेड़ को बदमाशों ने रॉड से मारा। पटना के वेदांता में भर्ती। सिगरेट पीने घर से बाहर निकला था।
सहरसा से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ बीते देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने रड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।आनन फानन में परिजनों ने जख्मी को सदर अस्पताल ले गया जहाँ डॉक्टर जख्मी की स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।लेकिन परिजन वेदांता अस्पताल में करवाया भर्ती।जहाँ जख्मी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।घटना सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला स्थित वार्ड नं 7/38 की बतायी जा रही है।वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी का नाम राजेश सहाय है जिसकी उम्र तकरीबन 50 साल है और सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला वार्ड नं 7/38 का रहने वाला बताया जा रहा है।जख्मी सदर थाना क्षेत्र के एक चप्पल व्यव्सायी के यहां नॉकरी करता था और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।जानकारी के अनुसार जख्मी राजेश सहाय खाना खाकर रात में सिगरेड पीने अपने घर के गली में एक किराना दुकान पर गया था ।उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने रड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
BYTE :- सदर SDPO आलोक कुमार।
BYTE :- जख्मी की पत्नी लवली सहाय।