आइसा और RYA ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका, माफ़ी की माँग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर माफी मांगें गृह मंत्री अमित शाह –आइसा  और rya

आरा/स्थानीय रेलवे परिसर में गुरुवार की शाम छात्र संघ आइसा ने गृह मंत्री का पुतला फूंका, साथ ही सभा हुई, सभा का संचालन आइसा नेता रोशन कुमार ने किया,

सभा को संबोधित करते आइसा के जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि संविधान पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सभा में  बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी करना निंदनीय है संविधान का शपथ लेकर संसद में बहस करने वाले गृह मंत्री अमीत शाह ने संविधान के निर्माता भीम राव अंबेडकर पर गलत व्यंग्य कर देशवासियों को अपमान करने का काम किए है, देश के भीतर गलत भावना पैदा कर रही है. यह पूरी तरह से बाबा साहेब के प्रति भाजपा-आरएस की घृणा और गंदी मानसिकता उजागर हुई है। देश में लोकतंत्र और संवैधानिक प्रक्रिया को खत्म करने का प्रयास साफ-साफ दिख रहा है ऐसे में बाबा साहेब का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान।

 प्रदर्शन में शमिल rya के जिला सह सचिव विशाल कुमार ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दिल में बाबा साहब को लेकर के कोई सम्मान नहीं है ।यह संविधान को नहीं मानने वाले लोग हैं। और आज खुलेआम संसद में बाबा साहेब के उपर अमर्यादित  टिप्पणी कर रहे हैं। गृह मंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए।

पुतला दहन में शामिल थे आइसा के जिला अध्यक्ष सुशील यादव rya के जिला अध्यक्ष निरंजन केशरी , संजय साजन आइसा नेता जयशंकर प्रसाद , सनोज चौधरी , शाहिल एरोरा , नीतू , राजनन्दनी, नेता , कामेश कुमार , पंकज कुशवाहा, अभय सिंह , अमित बंटी , दिलराज प्रीतम , चन्दन , गुप्तेश्वर, सहित दर्जनों छात्र और नोजवान शमिल थें।

Leave a Comment

और पढ़ें