रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के भारत- नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर तैनात 18 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय राजनगर के प्रांगण में कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय तथा अधीनस्थ सीमा चौकियों में सशस्त्र सीमा बल के 61वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को हौंसला अफजाई हेतू रस्सा कसी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एस एस बी के जवानों संदीक्षा परिवार एवं बच्चों के द्वारा कला संस्कृति का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए
कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा ने 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एस एस बी के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी साझा किया गया कि 1962 भारत- चीन युद्द के बाद 20 दिसंबर 1963 में विशेष सेवा ब्यूरो की नाम से एस एस बी की स्थापना की गई। एस एस बी का हमेशा से मोटो रहा हैं “सेवा सुरक्षा और बंधुत्व। सीमावर्ती आबादी का भरोसा जीतकर उनमे राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाकर राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करना है ।
2001 में एस एस बी को भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा के लिए नामित किया गया है और भारत नेपाल की कुल 1751 किमी की सीमा की सुरक्षा का काम सौंपा गया है। बाद में 2004 में एस एस बी के जवानों को अतिरिक्त 699 किलोमीटर भारत – भूटान सीमा की सुरक्षा का जिम्मा भी दिया गया । 2003 में सशस्त्र सीमा बल के रूप मे एक नए पहचान हुई और सीमा रक्षक के रूप में भूमिका निभाई। इस बल के आदर्श वाक्य सेवा सुरक्षा और बंधुत्व को ध्यान में रखते हुए सशस्त्र सीमा बल विभिन्न हिस्सों में अंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों के साथ साथ चुनाव कर्तव्यो कानून और व्यवस्था कर्तव्यों का पालन भी कर रहा है।
कार्यक्रम के अंत में जीत सिंह उप कमांडेंट के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मुख्य अतिथि एवं सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होने बताया कि सशस्त्र सीमा बल का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मध्य सुरक्षा की भावना सीमा पार से होने वाले अपराधों को रोकना तस्करी व अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकना है। सीमा सुरक्षा के साथ-साथ हम सीमा क्षेत्र के गावों में समय-समय पर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन भी करते है जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में रहने वाले युवाओं के जीवन में विकास एवं राष्ट्र के प्रति जागरूक करना है।
उसके बाद मुख्य अतिथियों और अन्य सभी के साथ बडे खाने का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में दामोदर प्रसाद मीणा कमांडेंट,जीत सिंह उप कमांडेंट,अशोक कुमार ओला उप कमांडेंट, सोमेन राय उप कमांडेंट समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों और जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।