Search
Close this search box.

प्रखंड विकास पदाधिकारी को 70 हजार रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने दबोचा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

बिहार के गया में निगरानी विभाग के टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गया के फतेहपुर प्रखंड के वीडियो को 70 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार हम आपको बता दे की वीडियो राहुल रंजन ने विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन के लिए फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव से लगभग 80 हजार रुपए की मांग की गई थी जिस पर तय तमन्ना कर 70 हज़ार की मांग की गई थी इसपर उन्होंने करीब 20 दिन पूर्व निगरानी विभाग को दे दी थी! वीडियो राहुल रंजन पावती के लिए लोक शिकायत कार्यालय सदर गया में बुलाया था वीडियो राहुल रंजन अपनी सरकारी गाड़ी पर रिश्वत लेने के लिए सदर गया कार्यालय पहुंचे थे! जहां पर निगरानी विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रिश्वत के 70 हजार रुपए के साथ रंग के हाथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम उन्हें विशेष पूछताछ के लिए पटना अपने साथ ले गई है!
“बाईट पवन कुमार निगरानी विभाग डीएसपी
बाईट रणधीर प्रसाद उर्फ रणधीर यादव शिकायत कर्ता
रिपोर्ट – – अभिषेक कुमार
ग़या

Leave a Comment

और पढ़ें