रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार!
जमुई जिला के अलीगंज प्रखंड स्थित किराना दुकान से राशन लेकर लौट रहे 8 वर्षी बालक को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर,मौके पर मौत, आक्रोषित लोग अगजनी कर किया रोड जाम
काफ़ी मशक्कत के बाद सीओ ने आक्रोषित लोगो को समझा बुझा कर जाम को हटाया
जमुई जिले के अलीगंज, चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग झप्पू मोड़ के समीप मंगलवार संध्या को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 8 वर्षीय बालक को ठोकर मारकर भाग निकले,बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई, मृतक बच्चे की पहचान तेलार गांव निवासी राजू मिस्त्री के 8 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप मे हुई,आनन फानन मे लोग बच्चे को निजी हॉस्पिटल लेकर गया डॉक्टरो की जाँच उपरांत बच्चे को मृतक घोषित बताया,मृतक बच्चे के पिता राजू मिस्त्री ने बताया की मेरा पुत्र शाम मे झप्पू मोड़ के समीप किराना दुकान मे कुछ राशन लेने आया था तभी वही राशन लेकर घर तेलार गाँव आ रहा था तभी अचानक अनियंत्रित स्कार्पियो ने ठोकर मार कर भाग निकला और मेरे बच्चे का मौत हो गया, वहीं आक्रोषित होकर ग्रामीणों ने चंद्रदीप झप्पू मोड शिव मंदिर के समीप नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग पे बच्चे की शव रख कर रोड को जाम कर दिया और टायर जाला कर घंटो जाम कर मुआवजे की मांग पे अड़े रहे, वहीं मौके पर चंद्रदीप पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और स्थानीय मुखिया देवनंद यादव ने परिजनों को समझाया लेकिन नहीं माने जिला से वरीय प्रशासन को बुलाने की मांग पे अड़े रहे, घंटो जाम से दो नो तरफ वाहन की लम्बी कतार लग गई,वहीं सूचना पाकर अलीगंज अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर पहुँच कर आक्रोशित लोगों समझाने की कोशिश किया, वहीं अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर एवं स्थानीय मुखिया देवनंदन यादव ने आक्रोषित लोगो को काफ़ी मशक्कत के बाद समझा बुझा कर जाम को हटाया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेजा,