:- न्यूज़ डेस्क!
शिवहर
शिवहर में बड़ा नाव हादसा, बागमती नदी में पलटा नाव, 07 लोग लापता, खोजबीन जारी
शिवहर- इस वक्त शिवहर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बागमती नदी पर बड़ा नाव हादसा हुआ है. जिसमें सात लोगों की डूबने की खबर आ रही है. घटना स्थल चीख पुकार मच गई है. पुरनहिया थाना अध्यक्ष प्रेमजीत सिंह ने बताया है कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तियां बागमती नदी पर बड़ा नाव हादसा हुआ है. 7 लोगों की डूबने की खबर मिल रही है. इसकी जांच कराई जा रही है कि सातों लोग कहां से आए थे और कहां जा रहे थे. घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा है. वरीय अधिकारी को भी इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी है।