गाड़ी में रेलवे का बोर्ड लगाकर करते थे कोडिन युक्त सिरप की ढूलाई, 3 गिरफ्तार!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार.

:- भारतीय रेल सेवा का बोर्ड लगा हुआ बेलेरो हुआ बरामद। बेलेरो गाड़ी से प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ दो तस्कर हुआ गिरफ्तार।

:- सहरसा जिले खबर आ रही है जहां बीते शुक्रवार को भारतीय रेल सेवा का बोर्ड लगा हुआ गाड़ी पुलिस ने किया जब्त।जब गाड़ी की तलासी ली गयी तो प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद हुआ।साथ ही साथ दो तस्कर को भी सौरबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आज साम में सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की सहरसा एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब का सेवन और शराब का भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बेलेरो कार जिसका न BR 19 V 3928 है उसको जब्त किया है ।जब्त बेलेरो कार से पुलिस ने 200 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ बरामद किया और दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनो तस्कर जिले के सौरबाजार थानां क्षेत्र का रहने वाला है।

BYTE :- सदर एसडीपीओ आलोक कुमार।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें