:- रवि शंकर अमित!
मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही हैँ जहाँ सड़क हादसे मे दो युवक की मौत हो गई, घटना मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र के औटा गाँव की हैँ!
मौत की सुचना पर हाथीदह थाना के सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार और ASI सुधीर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और आक्रोशित भीड़ को समझने बुझाने तथा विधिसम्मत कार्रवाई जुट गये, वहीँ इलाके मे दो युवक की मौत से हाहाकार मच गया, परिजनों ने बताया की मृतक मोकामा के वार्ड नंबर 25 निवासी पंकज कुमार और विजय पंडित के पुत्र हिमांशु कुमार मोकामा से हाथीदह की और जा रहे थे तभी एक ई रिक्शा ने चकमा दिया और उससे ज्योही बचे की ट्रक ने कुचल दिया जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकी दूसरे की अस्पताल मे!
बाइट :- एसआई विपुल कुमार
बाइट :- परिजन
बाइट :- स्थानीय




