रिपोर्ट- न्यूज़ डेस्क
महाराजगंज (सीवान) शहर के उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक तथा शिक्षा प्रसारक स्व उमाशंकर प्रसाद की जयंती मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गयी.स्थानीय विद्यालय उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह में स्व प्रसाद के द्वारा किये गये कार्यो को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मात्र 28 वर्ष की उम्र में सन 1931 में उन्होंने अपनी निजी भूमि पर निजी कोष से उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल की स्थापना कर जो शिक्षा का दीप प्रज्वलित किया. उससे आज भी महाराजगज के लोग प्रकाशित हो रहे है। इस मौके पर बोलते हुये नगर पंचायत की अध्यक्ष शारदा देवी ने कहा उन्होंने जहाँ अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजादी दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया वहीं अपने युवा काल मे ही अपने निजी भूमि पर निजी कोष से 1931 में उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल की स्थापना कर इस क्षेत्र में शिक्षा का दीप प्रज्वलित किया स्व प्रसाद के पौत्र एव विद्यालय प्रबंधकरणीके दाता सदस्य इ०प्रमोद रंजन ने इस मौके पर अपने दादा को याद करते हुए कहा की उनकी जन एवं राष्ट्र सेवा का ही फल है कि वे दो बार महाराजगंज से विधायक चुने गये. उन्होंने हमेशा ही गरीबो और कमजोरों की मदद और सेवा की है। इस मौके पर भाजपा नेता मोहन कुमार पदमाकर, प्रो सुबोध कुमार सिंह, संजय सिंह राजपूत, संजय सिंह,शक्ति शरण प्रसाद,सुमन सेनानी ,राकेश कुमार, राजद नेता राजकिशोर गुप्ता,प्रेम कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार सिंह ने मंच संचालन किया। इसके पूर्व शहर के मेन रोड स्थित स्व उमाशंकर प्रसाद की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने फूलमाला चढ़कर उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
बाइट इ०प्रमोद रंजन पौत्र




