:- रवि शंकर अमित!
मोकामा में निर्माणाधीन सिक्स लेन ब्रिज और रेल ब्रिज के कारण मोकामा टाल क्षेत्र जल जमाव की समस्या से ग्रस्त है,
इसे लेकर कृषि विकास समिति औटा के नेतृत्व में किसानों की शिकायत पर NHAI के कनीय अभियंता पुष्पेंद्र व निर्माण कार्य में लगी वेलस्पन कंपनी के अभियंता वेद प्रकाश ने टाल क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया, और निर्माण कार्य के कारण टूट चुके सड़क तथा वाटर लॉगिंग की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया!
किसान रमेश चंद्र सिन्हा व नीलेश कुमार पवन के साथ मुखिया शैलेन्द्र प्रसाद ने अधिकारीयों को समस्याओं की बारीक़ जानकारी दी,जिसके बाद निरिक्षण को आये NHAI और वेलस्पन के अधिकारीयों द्वारा समस्या के शीघ्र समाधान करने हेतु आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाने का किसानों को आश्वासन दिया गया!
उल्लेखनीय है की मोकामा के चिंतामणि चक से लेकर औटा दरियापुर व हाथीदह में लगभग 1 हजार एकड़ में जलजमाव व खेत तक पहुँचने के लिए मार्ग नहीं रहने के कारण बुआई नहीं हो सकी जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है!
बाइट – वेदप्रकाश, अभियंता, वेलस्पन




