संवाददाता :- विकास कुमार!
– 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी चढा पुलिस के हत्थे। इन अपराधी पर कई मामले हैं दर्ज। आज बुधवार को एसपी हिमांशु कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
सहरसा से ख़बर आ रही है जहां एक 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अमित यादव को सहरसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधी के ऊपर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।ये अपराधी फरार चल रहे थे और बहुत दिनों से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।आज बुधवार को एसपी कार्यालय में एसपी हिमांशु कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु कुमार ने बताया की सहरसा पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं और कोरेक्स कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में गाड़ी चेकिंग के दौरान काशनगर थानां की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की शराब तस्कर भारी मात्रा में दो कार में शराब लेकर जा रहे हैं ।इसकी सूचना डीआईयू टीम को भी दी गयी।उसके बाद दोनो टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब xuv और टाटा सफारी गाड़ी ,स्कार्पियो गाड़ी को रोका गया और जब उसकी तलाश ली गयी तो 432बोतल और 96 बोतल बिदेशी शराब जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख है उसको जब्त कर लिया गया है। साथ ही साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
BYTE :- एसपी हिमांशु कुमार।




