:- रवि शंकर अमित!
एंकर-BPSC की 69 वीं परीक्षा में मोकामा का फिर परचम लहराया है।नगर परिषद के पंचम्हला निवासी किसान रंजीत कुमार के पुत्र जय किशन और नगर वार्ड पार्षद हरेकृष्ण के बेटे गुलशन कुमार ने सफलता का झंडा गाड़ कर इतिहास रच दिया है।गुलशन ने 169 वां और जय कृष्ण ने 220 वां रैंक प्राप्त किया है।जय किशन को श्रम प्रवर्तन अधिकारी और गुलशन कुमार को राजस्व पदाशिकारी के पद पर तैनाती की गयी है।BPSC में सफलता हासिल कर मोकामा पहुंचे मिट्टी के लाल का भव्य स्वागत किया गया।पंचमहला में दोनों अधिकारियों का नागरिक अभिनंदन किया गया।लोगों ने मोकामा के लाल को फूल-माला से लाद दिया और मिठाई खिला जश्न मनाया।नव चयनित अधिकारियों ने जनता की सेवा करने, युवाओं को मेहनत करने और भविष्य में UPSC निकालने की इच्छा व्यक्त की है।
बाइट-जय किशन ,नव चयनित अधिकारी।बाइट-गुलशन कुमार,नव चयनित अधिकारी।
बाइट-सोनम देवी, पार्षद।




