अपनी मांगों को लेकर विद्युत मानव बलो ने सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांध कर जताया विरोध!

SHARE:

बक्सर से धीरज की रिपोर्ट

बक्सर-मांगे पूरी नहीं होने पर पूरे बक्सर के विद्युत विभाग के मानव बल ने काला रिबन बांध कर सरकार के खिलाफ जताया वरोध और साथ ही अगर आगे चलकर सरकार ध्यान नही देती है तो
पूरे बिहार में विद्युत विभाग के मानव बल करेंगे हड़ताल यह निर्णय बिहार विद्युत मानव बल संघ की जिला मुख्यालय पावर हाऊस में हुई। जिसमें पूरे बक्सर के मानव बल ने दस सूत्री मांग को लेकर विचार-विमर्श भी किया। बैठक की अध्यक्षता मानव बल संघ के महासचिव मोहम्मद असलम इराकी ने किया। इस दौरान मानव बल में कार्यरत संविदा कर्मी को बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड में समायोजित कर उन्हे संविदा से हटा कंपनी से जोड़ने की बात कही गईं। मानव बल का कहना है कि तीस दिन की ड्यूटी में उन्हें 26 दिन का ही पेमेंट मिलता है। वहीं, ओवर टाइम कार्य करने पर उसका भत्ता नहीं दिया जाता है। ऐसे ही कई विभिन्न मुद्दों को बैठक में नवानगर, मुरार, डुमरांव एवं अन्य क्षेत्रों से मानव बल जुटकर संविदा से हटा कम्पनी में समायोजित करने की बात कही। ताकि, बिजली कम्पनी में कार्य करने वाले कर्मचारियों की तरह मानवबलों को भी सभी तरह के लाभ मिल सके।
बाईट_असलम इराकी मानव बल संघ के अध्यक्ष

Join us on:

Leave a Comment