रिपोर्ट- अमित कुमार!
संविधान दिवस के मौके पर जेडीयू ने आरजेडी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की स्थिति पर सवाल उठाते हुए तंज कसा और तेजस्वी यादव को संविधान बचाने की बात पर सजा याफता नेताओं से इस्तीफा लेने की नसीहत दी।
संविधान दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और उसके नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया। जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि संविधान बचाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव को सबसे पहले अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से इस्तीफा लेना चाहिए।
नीरज कुमार ने कहा, “लालू प्रसाद यादव एक सजा याफता व्यक्ति हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव अगर संविधान बचाने की बात करते हैं, तो उन्हें खुद संविधान का सम्मान करते हुए सजा याफता व्यक्ति से पार्टी का नेतृत्व छोड़ने को कहना चाहिए।”
जेडीयू प्रवक्ता ने यह बयान तेजस्वी यादव और आरजेडी के संविधान बचाने के दावों पर सवाल खड़े करते हुए दिया। इस टिप्पणी से राज्य की राजनीति में Constitution Day पर नई बहस छिड़ गई है।




