रिपोर्ट- मो. मुर्शिद!
कुख्यात अपराधी जितेन्द्र राठौर एवं राकेश कुमार साह दो (02) देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार
अररिया – अररिया पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। मामला जिले के बौंसी थाना क्षेत्र का है।
इस गिरफ्तारी को लेकर एसपी अमित रंजन ने मंगलवार को पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात्रि को बौंसी थाना अध्यक्ष विकास पासवान को सूचना मिली थी कि दो लोग अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अवैध हथियार के साथ अपने गांव से अररिया जा रहा है। एसपी के निर्देश पर एएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित किया गया। टीम द्वारा कड़ाई से वाहन जांच शुरू की गई। तभी बौंसी पुलिस ने विनोदपुर मोड़, से दोनों कुख्यात अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जितेंद्र राठौर और राकेश कुमार साह बताया। जिनमें अपराधी
जितेन्द्र राठौर पूर्व से स्थाई वारंटी है। उसके विरूद्ध लूट, हत्या जैसे गंभीर घटनाओं में पूर्व से अपराधिक इतिहास भी रहा है। दोनों के पास से पुलिस ने 2 देशी कट्टा, 4 जिंदा गोली, एक ई रिक्शा और एक मोबाइल जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी जितेन्द्र राठौर जेल में बंद कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर का रिश्तेदार है। आरा जेल में बंद दिनेश राठौर पर 6 दर्जन से अधिक लूट, हत्या, अपहरण जैसे कांड दर्ज है।
बाइट – अमित रंजन, एसपी, अररिया।




